


नवगछिया में राग और रंग का त्योहार होली शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. नवगछिया में कई जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें हर वर्ग के लोगों ने पारंपरिक गीतों के साथ एक दूसरे को रंग और गुलाल लगा कर एक दूसरे की बेहतरी की कामना की. होली को लेकर विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती गयी थी तो वरीय पुलिस पदाधिकारी दिन भर सघन गश्त करते दिखे. सुबह नवगछिया के विभिन्न मंदिरों में लोगों को पूजा पाठ करते देखा गया तो प्राय: सभी घरों में अच्छे और लजीज पकवान बनाये गये थे.
