


नवगछिया : कदवा थाना के पास फोरलेन सड़क पर डिवाइडर से टकरा कर एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के तुरंत बाद कदवा पुलिस द्वारा घायल को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. घायल की स्थिति बेहद नाजुक थी. इस कारण अनुमंडल अस्पताल में आनन फानन में प्राथमिक इलाज कर घायल को बेहरत इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. कदवा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक अपाचे मोटरसाइकिल से भटगामा की ओर जा रहा था. वह एका एक डिवाइर से टकरा गया और असंतुलित हो कर गिर गया.
