नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर प्रखंड के ग्रामीण एवं शहरी इलाके में होली का पर्व मंगलवार एवं बुधवार को धूमधाम व परम्परागत तरीके से मनाया गया।इस दौरान पूरा इलाका रंगों से सरावोर रहा। वहीं होली के गीत होली खेले रघुबीरा ,बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी ,रंग बरसें भीगे चूनरवाली ,जोगी जी ढूंढ के ला दो ,होली में दिल खिल जाते है ,आदि गीतों पर युवाओं ने जमकर ठुमके लगाये.वही प्रखंड के जमालपुर गांव बालकृष्ण सिंह,भुटानी सिंह, मनीष सिंह, कर्ण प्रभात सिंह ने शांति व सदभाव के साथ होली मनाया.
वही महिलाएं व लकड़ियां भी होली खेलने में पीछे नही रही सभी ने जमकर होली पर रंग व गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी.वही साक्षी अलका ,लाछो ,शालू, अनन्या ,गुड़िया आदि ने कहा की रंगों का त्योहार होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.यह हमें शांति व सदभाव सीखता है.वही लोगों ने मालपुआ ,पूड़ी ,दहीबड़ा ,कचोडी व तरह -तरह के पकवानों का आनंद अपने परिवार व ईस्ट मित्रों के साथ उठाया .इस दौरान बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह व झंडापुर ओपी पुलिस प्रभारी अजीत कुमार की अगुवाई में पुलिस क्षेत्र में भ्रमणशील रही है.