निभाष मोदी , भागलपुर ।
तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद, दो गुटों में होने लगी जमकर फायरिंग, वीडियो बना रहे छात्र की गोली लगने से हुई मौत
भागलपुर,केला कलाई और क्राइम से जाने जाने वाले नवगछिया में फिर से अपराध का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है ,ताजा मामला भागलपुर नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी स्थित दुर्गा स्थान के पीछे वार्ड नंबर 11 का है, यह घटना बुधवार के तकरीबन 5:00 बजे शाम की है जहां कुछ लोग होली के हुड़दंग में फुल साउंड डीजे बजा कर मस्ती कर रहे थे । अचानक से मौके पर दो गुट के बीच झड़प शुरू हो गयी ।
दोनों गुटों के बीच मामला काफी बढ़ता चला गया । मामला इस कदर बढ़ता चला गया कि दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई तकरीबन 20 राउंड गोलियां चली ।
यह सब कुछ कैद हो रहा था एक मोबाइल में जो युवक इस पूरी घटना को छत पर से अपने मोबाइल में कैद कर रहा था, उसे क्या पता था कि वह अपने मौत का वीडियो खुद बना रहा है, नीचे झड़प में अचानक से गोली चली और वह गोली उस लड़के को जाकर उसके कंधे पर लगी जो छत पर से इस पूरी वारदात का वीडियो बना रहा था । वह वहीं पर घायल होकर गिर गया और नवगछिया से भागलपुर के मायागंज उसे आनन-फानन में लाया गया जहां मायागंज में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ,
मृत लड़के की पहचान नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी वार्ड नंबर 11 के रहने वाले प्रदीप पंडित के पुत्र आशीष कुमार पंडित के रूप में हुई है, होली का यह माहौल उस परिवार के लिए देखते ही देखते मातम में बदल गया । पूरा परिवार सदमे में है।
राजेंद्र कॉलोनी दुर्गा स्थान जहां घटना घटित हुई है वह अभी पुलिस छावनी में तब्दील है ।
वहीं पुलिस प्रशासन माहौल को शांत करने की कोशिश में लगी हुई है और मायागंज अस्पताल में युवक के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है।
वही नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज से जब टेलिफोनिक वार्ता की गई तो उन्होंने कहा इस पर अनुसंधान करके जिसकी गलती होगी उन्हें बख्शा नहीं जाएगा जल्द से जल्द गलती करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
मृतक आशीष राज के भाई सचिन राज ने बताया नीचे दो गुटों में झड़प हो रही थी कई राउंड फायरिंग भी हो रही थी और मेरा भाई छत पर से वीडियो बना रहा था इसी क्रम में मेरे भाई को गोली लगी और इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।