बिहपुर – कौमी एकता , आपसी सद्भाव एवं भाईचारे का प्रतीक बन चुके मिल्की गांव स्थित सैय्यदाना हज़रत दाता मांगनशाह रहमतूल्ला अलैह का सलाना उर्स -ए -पाक गुरुवार से रात 12 बजकर 6 मिनट पर पहली चादरपोशी के साथ शुरू हो गया.परम्परा के अनुसार हिन्दू कायस्थ परिवार के श्री मजूमदार के वंशज हीरा कुमारी ,उज्जवल कुमार दास एवं अक्षय दास ने अपने पूरे परिवार के साथ दाता की चादरपोशी किया एवं दूसरी चादरपोशी बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद ने किया.
इसके बाद आम जायरीनों के द्वारा चादरपोशी का सिलसिला शुरू हो गया.जायरीन की इतनी भीड़ थी की मजार परिसर में तिल रखने की जगह नही थी.जायरीनों के द्वारा चादरपोशी के बाद नियाजफातीया खानी अपनी मन्नत के अनुसार मुर्गा , खस्सी का पका गोश्त पुलाव व मिठाई आदि चढ़ाते है.उर्स के मौके पर लगा मेला भी अपने पूरे शबाब पर है.उर्स के सफल संचालन में उर्स इंतेजामिया कमिटी के सदर जनाब अज़मत अली साहब ,नायब सदर इरफान आलम ,
सचिव अबुल हसन ,उपसचिव असद राही समेत उर्स संचालन कमिटी के जिप मोइन राइन ,उपप्रमुख एनामूल ,मुखिया सलाउद्दीन आदि की सक्रिय भागेदारी देखी जा रही है.वहीं उर्स में जायरीनों की सुरक्षा व्यवस्था में सैकड़ों महिला व पुरुष पुलिस बलों की तैनाती की गई है.जिसकी निगरानी इंस्पेक्टर विनय कुमार एवं बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह कर रहे है.दाता के सात दिवसीय उर्स में लाखों की संख्या में जायरीन पहुंचते है.जिसकी सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील दिख रही है.