सोमवार की शाम से लापता गोसांयगांव के युवक नटवर यादव का शव बुधवार की सुबह उसके बासा के निकट खेत में जमे पानी से बरामद हुआ. मृतक युवक नटवर यादव सोमवार की शाम को मकंदपुर चौक से सामान लेकर वापस बासा के आया. परन्तु रात में घर भोजन के लिए नहीं जाने पर परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर कुछ भी पता नहीं चलने पर मंगलवार की शाम को पत्नी सोनी देवी ने अपने पति नटवर यादव के गुमशुदगी का रिपोर्ट गोपालपुर थाना में दर्ज करवाया था.
बुधवार की सुबह उसका शव उसके बासा के निकट ही पानी से बरामद हुआ. हालांकि उसके शरीर पर किसी तरह का कोई निशान मौजूद नहीं है. परन्तु उसकी पत्नी व अन्य परिजन उसको विश्वास में लेकर गले में गमछा या लाठी से दबा कर हत्या कर शव को पानी में ठिकाने लगाने की आशंका जाहिर कर रहे हैं. कुछ महीने पूर्व सिंघिया मकंदपुर के किसान मंटू चौधरी का अपहरण उसी जगह स्थित बासा से अपहरण कर हत्या कर दिया गया था. नटवर की हत्या को भी उसी कडी से देखा जा रहा है.
शव के बरामद होने की सूचना पर गोपालपुर थानाध्यक्ष सह इंसपैक्टर कुणालआनंद चक्रवत्ती दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पानी से निकाल कर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. उन्होंने बताया कि हत्या के असली कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. बेसरा को भी जांच हेतु भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि इतने कम पानी में डूबने से मौत होना संभव नहीं लग रहा है. ऐसे हमलोग पूरे मामले की गहराई से जाँच कर रहे हैं. मृतक के परिजनों से भी इस मामले में जानकारी ली जा रही है.