भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर। आबकारी विभाग के द्वारा आए दिन भागलपुर के कई क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है उसको लेकर आज भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के पासीटोला मोहल्ले में अबकारी विभाग के द्वारा शराब को लेकर दोपहर छापेमारी करने के लिए गई हुई थी जिसको लेकर मोहल्ले के लोग और महिलाओं के द्वारा छापेमारी का विरोध किया गया। जिस क्रम में दोनों ओर से झड़प हुई। जिसमें आबकारी विभाग के द्वारा लाठी डंडा चार्ज करने के दौरान कुछ महिलाएं घायल हो गई है जिसके बाद पासी टोला मोहल्ले की.
महिलाओं ने आरोप लगाया है कि आबकारी विभाग की टीम जो छापेमारी करने के लिए पहुंची थी। उन लोगों के द्वारा मोहल्ले की महिलाओं के साथ मारपीट की गई। जिसके बाद महिलाएं उग्र हो गई और पहले जिलाधिकारी आवास का घेराव किया। जिसके बाद फिर बरारी थाने पर पहुंचकर इंसाफ की मांग को लेकर हंगामा करती नजर आई। घंटो महिलाओं ने डीएम आवास के पास धरना देकर सड़क को जाम कर दिया, महिलाओं के हंगामा को देखते हुए भारी संख्या में सीआईटी और महिला पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया और मामला को शांत किया गया।
वही घायल महिलाओं को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया है। गौरतलब हो कि पुलिस के डंडा प्रहार के बाद नंदनी देवी सरस्वती देवी बुरी तरह घायल हो गई है , प्रदर्शनकारी महिलाओं का साफ तौर पर कहना है कि महिला पुलिस नहीं रहने के बावजूद हम लोगों के घरों में घुसकर पुलिस ने बेरहमी से हम लोगों को गाली गलौज करते हुए डंडे से प्रहार करना शुरू कर दिया हम लोगों ने दौड़ भाग कर अपनी जान बचाई ।