0
(0)

नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर दियारा के विभिन्न इलाकों में रविवार को नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सघन छापेमारी की है. छापेमारी के क्रम में वे इस्माइलपुर दियारा इलाके के बिनोवा, बसगढ़ा, मेघल टोला, सुद्दन टोला, तीसबिग्घी गए. जहां उन्होंने किसानों से बात चीत की. एसपी ने बिनोवा पुलिस पिकेट और इस्माइलपुर थाने का भी निरीक्षण किया है. नवगछिया के एसपी ने कहा कि छापेमारी के क्रम में उन्होंने किसानों से भी बात चीत की है, किसी ने किसी प्रकार की शिकायत नहीं की है. एसपी ने कहा कि नवगछिया के तीन दियारा क्षेत्रों गोपालपुर, इस्माइलपुर रंगरा, नदी थाना का विस्तृत दियारा और बिहपुर का दियारा क्षेत्रों में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

अगर कोई भी अपराधी या फिर मनबढू प्रवृति का व्यक्ति किसानों को तंग तबाह करने की मंशा रखते हैं तो वे जेल जाने की तैयारी कर लें. इस्माइलपुर थाने में नवगछिया के एसपी ने आम लोगों से मुखातिब हो कर कहा कि हमलोग प्रत्येक पदाधिकारी को कहते हैं, आम लोगों से अच्छा, दोस्ताना व्यवहार करें, लेकिन अगर कोई पदाधिकारी आपके साथ बदसलूकी करता है तो शिकायत करें, कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि जो किसान डरे समहे हैं, वैसे किसान उन्हें अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना दें, उनका नाम जगजाहिर नहीं होने दिया जाएगा और अपराधियों पर कार्रवाई भी जाएगी. एसपी ने कहा कि समाज के लोग बैठ कर आपराधिक सोच वाले लोगों को समझाएं, अपराध की जिंदगी बहुत छोटी होती है, आप हमेशा पुलिस से बचते फिरते हैं, अपने परिवार पर, अपने बच्चों के भविष्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. एसपी ने अपराधियों से अपील करते हुए कहा कि समाज की मुख्यधारा से जुड़े.

हर हालत लोगों की समस्या का हो तुरंत निदान – एसपी

नवगछिया के एसपी ने कहा कि प्रायः शिकायत मिलती थी कि किसान फसल बोते हैं लेकिन उन्हें काटने नहीं दिया जाता है. पिछले दिनों भी सूचना मिली थी कि ठेकेदार से अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगी गयी है. फायरिंग भी की गयी थी. जानकारी मिली है कि बसगढ़ा के मकई खेत में अपराधी छिप कर रहता है. इन्हीं कारणों से कांबिग ऑपरेशन चलाया गया है. आगे भी छापेमारी की जाएगी. बिनोवा पिकेट का निरीक्षण किया गया है. जवानों की समस्याओं को भी सुना गया है. थानाध्यक्ष को लगातार छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. जबकि पब्लिक से लगातार संवाद बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. अगर पब्लिक पुलिस के पास नहीं आती है, पुलिस उन तक पहुंचे. हर हालत आम लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान होना चाहिये.

एक किशोरवय उम्र के चरवाहे से एसपी ने कहा – अभियो मौका है पढ़ो

छापेमारी के क्रम में एसपी ने स्थानीय लोगों से विस्तारपूर्वक बातचीत की है. एसपी ने सभी लोगों से सहजतापूर्वक बात चीत करते हुए कहा कि अगर कुछ समस्या है तो खुल कर बताइए, हमलोग आपके लिये ही दियारा में आये हैं. एक पेड़ की छांव में भैंस चराते कुछ लोग दिख जाते हैं, जिसमें एक चरवाहा किशोरवय उम्र का है. उक्त चरवाहे को देखते ही एसपी ने पूछा, स्कूल नहीं जाते हो क्या ? चरवाहे ने कहा, स्कूल चले जायेंगे तो भैंस कौन कराएगा ? एसपी ने कहा पिता जी से बोलो आप भैंस चराईये, मैं पढ़ने जाऊंगा, चरवाहा चुप रहा, फिर एसपी ने कहा, अभियो मौका है पढ़ो, कुछ बन जाओगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा.

पत्रकारों से मुखातिब एसपी नवगछिया ने कहा कि दुख हुआ, कल के भविष्य चरवाहे का काम कर रहे हैं. जबकि वैसे बच्चों से बात किया तो पता चला कि उनके पिता घर पर हैं. एसपी ने कहा बच्चों को पढ़ना चाहिये. उन्होंने पुलिसकर्मियों और अपनी तरफ इशारा करते हुए कहा कि हमलोग भी सामान्य परिवार से हैं, लेकिन शिक्षा के बल पर आज इस मुकाम पर हैं. एसपी ने कहा कि थानाध्यक्षों को भी निर्देश दिया गया है कि वे जहां भी इस तरह के बच्चों को देखें, उनके अभिभावकों से बात करें और उनको स्कूल भेजवाना सुनिश्चित करें.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: