


नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में होली दिन हुए गोली कांड में मारे गए आशीष राज के परिजनों से पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव ने मुलाकात कर ढांढस बंधाया है. श्री यादव के साथ मौके पर जिला प्रभारी अभय वर्मन व अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे. श्री यादव ने परिजनों से घटना के संदर्भ में जानकारी लेकर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आशीष की मृत्यु के बाद उसके परिवार की स्थिति देख कर वे विचलित हैं. श्री यादव ने कहा कि वे पुलिस प्रशासन से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हैं.
