


नारायणपुर – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में मंगलवार को सभी कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं व फेसिलिटेटरों के बीच एंड्रायड सैमसंग का मोबाइल वितरित किया जायेगा.जिससे सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम का डिजिटल क्रियान्वयन किया जायेगा.पीएचसी प्रभारी डा. विनोद कुमार ने बताया कि मोबाइल में जीपीएस लगा रहेगा.जिनके माध्यम से सर्वे , प्लस पोलियों आदि कार्यों का मानीटरिंग किया जायेगा.
