नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालूचक में मंगलवार की सुबह बकरी बांधने के कारण दो पक्षों में विवाद हुए विवाद में लाठी से सर पर प्रहार कर एक रिश्ते में चचेरे पोते ने दादा की हत्या कर दी गयी है. मृतक कालूचक निवासी पीताम्बर सिंह है. मिली जानकारी के अनुसार कालूचक के पीताम्बर सिंह की बकरी बांधने के कारण गंदगी होने पर एक बच्ची द्वारा मना किया गया. पीताम्बर सिंह ने उक्त बच्ची को एक थप्पड़ मार दिया. उसके बाद बच्ची के भाई रोशन सिंह जो कि मृतक पीताम्बर सिंह का चचेरे पोता है ने लाठी से पीछे से उसके सर में मार दिया. लाठी के प्रहार से पीतांबर वहीं पर ढ़ेर हो गए.
आनन फानन में परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रंगरा लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष नीरज कुमार रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की.
कार्रवाई की जा रही है तथा आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी किया जा रहा है. भागलपुर एफएसएल की टीम ने थानाध्यक्ष नीरज कुमार के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर वैज्ञानिक जांच हेतु नमूने एकत्र किये. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
नवगछिया एसपी ने कहा – रोशन समेत छः लोगों को किया गया है नामजद, होगी गिरफ्तारी नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि मामूली बात कर वृद्ध की हत्या कर दी गयी है. मामले में फर्द बयान दर्ज कराया गया है. छः लोगों को नामजद किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.