


नवगछिया बाजार में इनदिनों रोजाना दिन भर रह रह कर जाम लग रहा है. लोगों को महाराज जी चौक से महक 500 मीटर स्टेशन आने में आधे धंटे से भी अधिक समय लग जाता है. जाम का काऱण सड़क पर लग रही ठेला दुकानें हैं. अक्सर वाहन चालकों और ठेला विक्रेताओं के बीच नोंक झोंक होते हुए देखा जा रहा है. सीएनजीएन के मीडिया प्रभारी ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से जाम की समस्या का निदान करने की मांग की है.
