


बिहपुर – प्रखंड के जमालपुर निवासी महिला रिंकू देवी ने झंडापुर ओपी थाने में जमीन विवाद में मारपीट कर रुपये लूट लेने को लेकर आवेदन दिया है.जिसमें रंजीत रजक ,मिट्ठू रजक, वीरेंद्र रजक ,पूजा देवी व रंजू देवी को नामजद किया है.अपने आरोप में बताया की मैं अपने हिस्से की जमीन पर घर निर्माण का कार्य करवा रही थी.इसी दौरान उपरोक्त नामजद हाथ व लाठी -डंडे से लैस होकर आया गालीगलौज मारपीट करना शुरू दिया. जब मैंन मना किया तो मेरा साड़ी खींच लिया और दुष्कर्म करने का धमकी दिया. इसी बीच घर में घुसकर मिट्ठू रजक ने पांच हजार लूट लिया.झंडापुर ओपी प्रभारी ने बताया आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है.
