


बिहपुर – अमरपुर में मानस सत्संग सद्भावना समिति अमरपुर के द्वारा पश्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 11 मार्च से लेकर 15 मार्च तक चला जिसमें पूरे क्षेत्र के पूर्व कुरुक्षेत्र के श्रद्धालु आए और राम कथा का लाभ उठा रहे हैं . आयोजन समिति के प्रकाश सनगही, नवीन ईश्वर, अजय सनगही, मुकेश, संजय , मंजीत, मोहित आदि ने बताया कि प्रचकर्ता
विनोद व्यास,पवन व्यास,आस्था निवास नवल किशोर महंत नित्य राघव महाराज जी ने अपने वाणी से इलाके को राम मय कर दिया मौके पर काफी संख्या में इलाके के महिला – पुरुष मौजूद थे
