नवगछिया स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भाजयुमो जिला कार्य समिति का बैठक किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह मौजूद थे. प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने संगठनात्मक कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए कि आज का युवा कल का भाजपा है. युवा मोर्चा कोरोना काल में मानव मात्र की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है तथा संगठन हित में प्रदेश से लेकर जिला तथा जिला से लेकर मंडल एवं शक्ति केन्द्रों और बूथ स्तरों तक पार्टी को मजबूत करने में अपना योगदान दे रहे हैं.
उन्होंने बताया कि नवगछिया संगठन द्वारा किये गये कार्यों की सराहना प्रदेश स्तर पर हुई है. प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को युवा मोर्चा शक्ति केंद्र से बूथ स्तर पर ले जाने का कार्य कर रही है. युवा मोर्चा को रचनात्मक कार्य के साथ संगठनात्मक कार्य को भी युद्ध स्तर पर करना है.
उन्होंने उपस्थित सभी युवा मोर्चा के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और महामंत्री को आगामी विधानसभा चुनाव में युवा मोर्चा की निर्णायक भूमिका हो, इसके लिए हर बूथ पर डिजिटल योद्धा तैयार करने को कहा. मंचासीन वक्ताओं ने भी कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजयुमो ही अगुवाई करेगी. बैठक को संबोधित करते हुये भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला पार्षद प्रतिनिधि भारतेंदु मिश्रा ने कहा कि आगामी चुनाव में युवा मोर्चा की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
कार्यक्रम को बिहपुर के पुर्व विधायक ई कुमार शैलेन्द्र, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौरव कुमार, मिथिलेश मंडल, मनोहर झा, राजेश कुमार, पुर्व सदस्य कुणाल गुप्ता, जिला महामंत्री मनोज मंडल, डबलू मंडल, जिला उपाध्यक्ष सूरज झा, अभिषेक जीतू, सलील कसेरा, अनिश यादव, जिला प्रवक्ता प्रभु प्रिंस महतो, जिला मंत्री सौरभ पोद्दार, अमरजीत मंडल, जिला आईटी सेल संयोजक कल्याण कुमार, जिला कार्य समिति सदस्य प्रशांत शर्मा, भानू, विभिन्न मंडल अध्यक्ष सज्जन भारद्वाज, कृष्णा सिंह, रवि कुमार, नन्हे सिंह, चंद्रकांत चौधरी, पंकज पोद्दार, सहित सभी जिला टीम एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, संयोजक मुख्य रूप से शामिल रहे.