नवगछिया – ढोलबज्जा ग्राम कचहरी क्षेत्र के सरपंच सुशांत कुमार ने अपने कचहरी कार्यालय में विद्यार्थियों के बीच शिक्षा पर संवाद कर कलम सत्याग्रह की शुरुआत की और प्रतिभाशाली होनहार बच्चो के बीच कलम वितरण किया. आइए मिलकर प्रेरित करें बिहार के बैनर तले सरपंच ने कार्यक्रम की शुरुआत की और कहा इस संस्था के संस्थापक श्री विकास वैभव जी के प्रेरणा से हमलोग प्रेरित हैं हैं. बिहार से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने चंपारण सत्याग्रह की शुरुआत की थी इसी धरती से हमलोग लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत शिक्षा समता और उधमिता के लिए सत्याग्रह कर रहे हैं.
ढोलबज्जा सरपंच ने शिक्षा पर संवाद कर कलम सत्याग्रह की शुरुआत ||GS NEWS
ढोलबज्जा नवगछिया बिहार भागलपुर March 16, 2023Tags: Dholbazza sarpanch ne