सुंदरीकरण के साथ-साथ पार्सल व सरकुलेशन को लेकर कई बिंदुओं पर अधिकारियों की हुई वार्ता
भागलपुर।आज भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण मालदा डिवीजन के डीआरएम, इंजीनियर सर्वेयर व रेलवे के कई पदाधिकारियों ने किया, उन्होंने आगामी बन रहे मॉडल स्टेशन को लेकर सभी भौगोलिक स्थिति को देखा और किस तरह जमीनी स्तर पर काम करके स्टेशन परिसर का सौंदर्यीकरण किया जाए उसको लेकर निरीक्षण किया गया साथ ही पार्सल कैसे सुविधानुसार लाया जाए और सरकुलेशन किस तरह सुविधाजनक किया जाए उस बिंदुओं पर भी वार्ता की गई साथ ही साथ सर्वे के.
दौरान कई चिन्हित जगहों की साफ-सफाई तोड़फोड़ पर भी विचार किया गया, निरीक्षण करने आए मालदा डिवीजन के डीआरएम ने कहा भोलानाथ पुल पहुंच पथ नक्शा के हिसाब से तो सही है परंतु जमीनी स्तर पर कहां तक यह सही हो पाएगा उसे भौगोलिक परिस्थिति में देखना जरूरी है इसको लेकर यह निरीक्षण किया गया। वहीं उन्होंने बताया कि सौंदर्यीकरण को लेकर एवं स्मार्ट स्टेशन बनाने को लेकर रेलवे की जमीन पर ही काम करने की प्राथमिकता रहेगी कोशिश रहेगी कि आम लोगों को इसमें परेशानी ना जेलनी पड़े।