0
(0)

नवगछिया रेलवे ट्रैक के पास जख बाबा स्थान के समीप पोखर में गुरुवार सुबह दो बच्चों का शव बरामद किया गया है. देर शाम दोनों बच्चों की पहचान नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी स्व ईश्वर पासवान की नौ वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी और खगड़िया जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र के नीरज चौधरी के पुत्र हिमांशु कुमार है.

सुबह जैसे ही पोखर में दो बच्चों के शव होने की सूचना आयी कि पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना रेल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की साहयता से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.

इधर देर शाम सूचना मिलने के बाद नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे मृतक बच्चों के परिजनों ने दोनों बच्चों की शिनाख्त की है. दोनों बच्चों के परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे बुधवार को दोपहर बाद घर से मछली मारने कचहरी मैदान जाने की बात कह कर घर से निकले थे. जब बच्चे देर शाम तक घर नहीं आये तो दोनों बच्चों के परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन दोनों का कुछ आता पता नहीं चल पाया.

गुरुवार को दोपहर बाद उनलोगों को सूचना मिली कि जख बाबा स्थान के पास दो बच्चों का शव बरामद हुआ है. फिर उनलोगों ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में जा कर देखा तो मरने वाले बच्चे लक्ष्मी और लक्ष्मी और हिमांशु ही थे. हिमांशु के परिजनों ने कहा कि उसकी नानी मीना देवी और मामा नीरज कुमार नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी में एक भाड़े के मकान में रहते हैं.

हिमांशु आठ दिन पहले ही आपने नानी के पास आया था. इधर लक्ष्मी की मां कारी देवी अपने बच्चों के साथ प्रोफेसर कॉलोनी में ही रहती है. दोनों बच्चों की मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं.

इधर नवगछिया रेल पुलिस ने मामले की प्रथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. नवगछिया प्रोफेसर कॉलोनी के लोगों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों और सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: