भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर रेलवे स्टेशन से खुली भागलपुर अजमेर शरीफ साप्ताहिक एक्सप्रेस का पैंटोग्राफ का हिस्सा थोड़ी ही दूरी पर जाकर टूट गया और अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन रूक गई जिसके बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। करीब दो घण्टों बाद कर्मियों ने आकर उसे ठीक किया। करीब दो घण्टे में पैंटोग्राफ( टोंटा) को ठीक किया गया।
इस दौरान जमालपुर रेलखंड पर दो घण्टे रेल सेवा बाधित रही। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर गरीब रथ , जनसेवा एक्सप्रेस वे लोकल ट्रेन दो घण्टे देरी से खुली। बताया जा रहा है कि 1 बजकर 10 मिनट पर भागलपुर स्टेशन से भागलपुर अजमेरशरीफ एक्सप्रेस खुली थी करीब 1 किलोमीटर दूर आगे बढ़ते ही पैंटोग्राफ का हिस्सा टूट गया। गनीमत रही कि किसी भी यात्रियो को कोई नुकसान नहीं हुआ। 2 बजकर 55 मिनट पर ट्रेन को रवाना किया गया।