


नवगछिया एनएच 31 पर संतोष धर्मकांटा के पास एक पीकअप वैन से टकरा कर पिता पुत्र के घायल हो जाने की सूचना है. पुलिस द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायलों में मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के बसैठा निवासी विश्वनाथ मंडल और उसका 18 वर्षीय पुत्र जयचंद्र कुमार है. जानकारी मिली है कि पिता पुत्र मोटरसाइकिल से नवगछिया स्टैंड की ओर जा रहे थे और इसी क्रम में सामने से आ रहे एक पीकअप वैन के चपेट में आ गये. मामला स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है.
