नवगछिया के साहू परवत्ता गांव में आठ दिनों से पेय जलापूर्ति ठप है. मालूम हो कि गांव की आधिकांश आबादी पेयजलापूर्ति पर ही निर्भर है. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग डब्बा बंद पानी खरीदने को विवश में हैं। जबकि आर्थिक रूप से विपन्न लोग दुषित जल पीने को विवश हैं । जानकारी मिली है कि साहू परवत्ता स्थित पेयजलापूर्ति संयत्र की बिजली आठ दिन पहले बिजली विभाग द्वारा काट दी गयी थी, जिसके बाद से गांव में पेयजल की सेवा ठप है.
जानकारी मिली है कि उक्त पेयजलापूर्ति संयंत्र पर बिजली विभाग का साढे सात लाख रूपया बकाया होने की बात कही जा रही है. इसी कारण यहां की बिजली को विच्छेदित कर दिया गया. विभागीय लोगों से बताया कि पिछले दिनों बिजली विभाग का बीस लाख रूपये से अधिक बकाया था. जिसमें से लगभग 13 लाख रूपये पीएचईडी विभाग द्वारा भुगतान किया गया. इन दिनों साढ़े सात लाख रूपये बकाया होने की बात कही जा रही है.
ग्रामीणों ने मामले की शिकायत विभाग के पदाधिकारियों से की है. जिसके बाद पीएचईडी विभाग के पदाधिकारियों ने बकाया बिल जमा करने की कवायद शुरू कर दिया है. विभाग के एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार को बकाया बिजली बिल भुगतान करवाया जायेगा, जिसके बाद पेयजलापूर्ति पुन: प्रारंभ हो जाने की उम्मीद है.