भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर, विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने नगर निगम के स्थाई समिति के सदस्य सह वार्ड नंबर 13 के पार्षद रंजीत मंडल को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 9 तारीख को परबत्ती मोहल्ले मे शराब के खिलाफ लोगों ने किया था प्रदर्शन, उसी मामले में हुई गिरफ्तारी।नौ मार्च को परबत्ती मोहल्ले मैं मोहल्ले के लोगों के द्वार मुख्य सड़क को जाम किया गया था और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया गया था कि मोहल्ले में शराब की बिक्री होती है, लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप मोहल्ले के लोगों ने लगाया था, और सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।
जिसको लेकर पुलिस के द्वारा मामला दर्ज किया गया था। वही आज विश्वविद्यालय थाना के द्वारा वार्ड पार्षद को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं पार्षद का कहना है कि पिछले साल होली के समय में जहरीली शराब से उनके मोहल्ले में एक की मौत हुई थी। जबकि दो लोग बीमार हो गए थे। जो इलाज के बाद ठीक हुए थे। इसी को लेकर मोहल्ले के लड़कों के द्वारा शराब कारोबारियों को इस बार शराब नहीं बेचने को लेकर कहा गया था। जिस पर दोनों तरफ से झड़प हुई थी। इसी को लेकर सड़क जाम किया गया था। इनका कहना है कि इन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है। वही अभी पुलिस इस मामले पर कुछ भी करने को तैयार नहीं है।