4.3
(3)
  • बरामद हुआ हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद
  • गोपालपुर थाने में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी प्रेस वार्त्ता में जानकारी

नवगछिया पुलिस ने हथियार तस्करी के बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने हथियार माफिया सुमन चौधरी उर्फ बुचकुन चौधरी समेत जरायम धंधे से जुड़े सात लोगों को धर दबोचा है. जबकि हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है. बरामद हथियारों में पिस्टल तीन, देशी कट्टा पन्द्रह, जर्शी दो, 7.65एमएम का छत्तीस पीस गोली, ईन्सार्स राइफल की ग्यारह पीस गोली,एसएलआर राइफल की सात पीस गोली, 0.303 एमएम की पांच पीस गोली, अर्द्धनिर्मित पिस्टल बारह पीस, जर्सी का अर्द्धनिर्मित बैरल पचीस पीस, एक टाटा टाईगोर चार पहिया वाहन, एफ जेड मोटर साइकिल एक, नगद पचीस हजार रुपए, मोबाइल पांच पीस है.

नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने गोपालपुर थाने में एक प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी है. नवगछिया के एसपी ने कहा कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात आर्म्स तस्कर सुमन चौधरी उर्फ बुचकुन चौधरी बडे पैमाने पर हथियार की विक्री करने हेतु अपने घर से तेतरी दुर्गास्थान की तरफ आने की सूचना मिली. तत्काल एसडीपीओ के नेतृत्त्व में गठित छापेमारी दल ने लक्ष्मीपुर चौक के पास सुमन चौधरी को तीन पिस्टल, छत्तीस गोली एवं बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. सुमन चौधरी से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर उसके बडी मकंदपुर स्थित घर से छापेमारी कर इनके पुत्र भानू चौधरी उर्फ भोले एवं मनोज कुमार भारती पिता स्व संताल मंडल ग्राम मिल्की टोला थाना ढोलबज्जा को दो देशी कट्टा, पांच गोली, पचीस हजार रुपये एवं दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया.

सुमन चौधरी के घर पर लगे एक कार से तीन देशी कट्टा एवं पिता पुत्र की निशानदेही से इसके घर से ईन्सास की ग्यारह गोली बरामद किया गया. गिरफ्तार तीनों अपराधियों से पूछताछ के दौरान कमल चौधरी पिता स्व धनेश्वर चौधरी स्किन भीमदास टोला वर्त्तमान वार्ड नंबर तेरह चौधरी टोला कहलगांव हथियार की डिलीवरी देने आया.तलाशी लेने पर पांव कट्टा,सात एसएलआर की गोली एवं एक मोबाइल बरामद किया गया. गिरफ्तार सभी अपराधियों से कडी पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि रंगरा ओपी के झल्लूदास टोला निवासी कारे लाल मंडल पिता स्व भुजंगी मंडल अपने बासा पर कुछ स्थानीय कारीगरों की मदद से हथियार बनाने का काम करते हैं.जहां से ये लोग हथियार लाकर बेचते हैं.

छापेमारी कर कार्यालय मंडल को गिरफ्तार किया गया. उसके बासा से पांच कट्टा,बारह अर्द्धनिर्मित पिस्टल सेट एवं पचीस गोली बरामद हुआ. कारेेलाल ने पूछताछ में बताया कि बासा पर पहले पुत्र संजय मंडल हथियार बनाता था.परन्तु हथियार तस्करी के मामले में नाथनगर थाना क्षेत्र से जेल जाने के बाद स्थानीय कारीगर मुकेश ठाकुर ग्राम करचीरा एवं ऋषि शर्मा ग्राम अजमाबाद से अपने बासा पर हथियार बनवाते हैं. मुकेश ठाकुर के घर पर छापेमारी करने पर एक जर्सी व चार गोली तथा एक मोबाइल एवं एक जर्शी का अर्द्धनिर्मित पचीस बैरल बरामद हुआ. ऋषि शर्मा के घर से छापेमारी कर एक जर्सी बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर नवगछिया एवं आसपास के क्षेत्रों में कई हथियार तस्करों की जानकारी प्राप्त हुई है जिसके विरुध्द छापेमारी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुल सात अपराधियों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया.सूमन चौधरी उर्फ बुचकुन चौधरी पिता स्व बासुदेव चौधरी ग्राम बडी मकंदपुर थाना गोपालपुर जिला भागलपुर का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.

गोपालपुर थाना व खगड़िया जिले के परबत्ता थाना के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं. भानू चौधरी उर्फ भोले पिता सुमन चौधरी मनोज कुमार भारती पिता स्व संतलाल मंडल ग्राम मिक्की टोला थाना ढोलबज्जा जिला भागलपुर मधेपुरा जिले के चौथा थाना में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल के हवा खा चुका है. कमल चौधरी पिता धनेश्वर चौधरी साकिन भीमदास टोला थाना रंगरा ओपी जिला भागलपुर का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. मुकेश ठाकुर पिता राम प्रसाद ठाकुर ग्राम करचीरा थाना गोपालपुर ,ऋषि शर्मा पिता स्व भुवनेश्वर शर्मा ग्राम आपराधिक थाना गोपालपुर को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में एसडीपीओ दिलीप कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, बाजरा प्रभारी सतीश चन्द्र सिंह, खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान, इस्माईलपुर थानाध्यक्ष एजाज रिजवी, दारोगा चनवीर यादव, शशिभूषण कुमार, चंदन कुमार, मेरुदंड मुरारी, राहुल कुमार, अविनाश कुमार राउत, मणि पासवान व बडी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे. एसपी ने कहा कि इस अभियान में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 4.3 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: