


गुरुवार की रात को खरीक एनएच-31 प्रखंड कार्यालय के निकट बाइक सवार छह अपराधियों ने हथियार के बल पर नवगछिया थाना में पदस्थापित दारोगा उमाशंकर सिंह की लूटी गई बाइक व अन्य सामग्री को पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर गोपालपुर थाना क्षेत्र के चपरघट गांव से बरामद कर लिया.एसपी सुशांत कुमार सरोज ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान परिजनों द्वारा हंगामा कर अपराधियों को भगा दिया गया. अन्यथा अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में होते. उन्होंने गोपालपुर थानाध्यक्ष को अपराधियों के परिजनों पर अलग से प्राथमिकी दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
