बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा के लिए प्रत्याशी का नामांकन शुक्रवार से आरंभ होना है. नामांकन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर तक है. नामांकन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.
अनुमंडल कार्यालय के चारों तरफ बेरिकेटिंग कर दिया गया है. अनुमंडल प्रशासन स्तर से नामांकन को लेकर आठ स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रति नियुक्ति की गई है.
गुरुवार को एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार की गई तैयारी का निरीक्षण किया है. अखिलेश कुमार ने कहा नामांकन की प्रक्रिया को लेकर सारी की तैयारी पूरी कर ली गई है. उन्होंने इस अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति बनाए रखें कोविड-19 दृष्टिगत अपील की है. नामांकन में आने वाले समर्थकों को बिना मास्क के नहीं आना है. सामाजिक दूरी का पालन करना है.
नामांकन की प्रक्रिया में भाग लेने वाले व्यक्ति जो वाहन से आएंगे. उन्हें निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का पालन करते हुए मकनपुर चौक से उपकार नवगछिया के पीछे वाले रास्ते से प्रवेश करेंगे. वाहन उपकारा के सामने बने गेट नंबर एक से बाहर ही रखेंगे है. गेट नंबर एक से अभ्यर्थी को अधिकतम दो वाहनो का प्रवेश दिया जाएगा. जिसे गेट नंबर दो या तीन तक आएंगे. गेट नंबर दो से बिहपुर विधानसभा के प्रत्याशी एवं गेट नंबर तीन से गोपालपुर विधानसभा के प्रत्याशी अपने दो प्रस्तावक के साथ पैदल नामांकन कक्ष तक आएंगे.
अनुमंडल कार्यालय के सामने एनएच 31 मुख्य गेट से सिर्फ कार्यालय वाहन, पुलिस वाहन एवं न्यायालय वाहन को प्रवेश की अनुमति होगी. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन अवधि के दौरान उपकरण नवगछिया के बगल से वाहनों का प्रवेश होते हुए बार एसोसिएशन की ओर जाने वाले रास्ते से होते हुए एनएच 31 की ओर निकल जाएंगे. इस अवधि में यह मार्ग वनवे रहेगा.