5
(1)

भागलपुर के नवगछिया से एक ऐसा मामला सामने आया है जो सचमुच अलग थी, पुलिस जवान जो हमारी सुरक्षा में रहते हैं उनसे ही अपराधियों ने लूटपाट कर ली, पहले गाड़ी रोका फिर उतरने को कहा और कनपट्टी में सटा दी हथियार,यूं कहें की नवगछिया में आम लोग तो दूर पुलिस पदाधिकारी ही असुरक्षित हैं। दरअसल बीती रात ख़रीक थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के समीप दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने नवगछिया आदर्श थाना के दारोगा उमाशंकर सिंह से पिस्टल के नोंक पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। दरोगा का बाइक, केस डायरी,मोबाइल लूट लिया

। बताया जा रहा है कि बिहपुर थाना से दारोगा लौट रहे थे खरीक प्रखंड कार्यलय के समीप उनसे लूटपाट की गई गयी है। नवगछिया1 एसपी सुशान्त कुमार सरोज ने बताया कि छह अपराधियों द्वारा नवगछिया थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक उमाशंकर सिंह से हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घण्टे के अंदर लूटी गई बाइक, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया है इस दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन ग्रामीण महिला व पुरुषों ने पुलिस को घेरकर दोनो अपराधियों को छूड़ा कर भगा लिया। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। वहीं अपराधियों को भगाने में मदद करने वालों लोगों के खिलाफ अलग से मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

वहीं एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा की हमारे सब इंस्पेक्टर उमाशंकर जो सिविल ड्रेस में बिहपुर से अपना सरकारी कामकाज संपादन कर लौट रहे थे। लगभग 7 बजे आसपास खरीक चौक से आगे बढ़ने पर दो मोटरसाईकिल पर छह अपराधी उनको घेर कर के बल प्रयोग कर के इनका मोटरसाईकिल और मोबाइल, कुछ रुपए और अंगूठी ले लिया था। नवगछिया पुलिस इसको चैलेंज के रूप में लिया और 12 घंटे के भीतर लूटी हुई मोटरसाईकिल और मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को बरामद कर लिया गया। पुलिस के द्वारा दो अपराधी गिरफ्तार भी कर लिए गए थे, जिसे उनके परिजनों ने पुलिस से उलझ कर अपराधियों को भागने में सहयोग किया। हमने थाना प्रभारी गोपालपुर में इस मामले में अलग से मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: