भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने बंगलौर के कोलार स्थित डॉ ठिमाह कॉलेज ऑफ डिग्री एंड मैनेजमेंट स्टडीज का बतौर नैक पियर टीम के चेयरमैन के रूप में विजिट किया।
नैक टीम के चेयरमैन टीएमबीयू के प्रोवीसी के साथ मेम्बर कोऑर्डिनेटर के रूप में लखनऊ यूनिवर्सिटी के डॉ एके शुक्ला एवं कोल्हापुर महाराष्ट्र के प्रिंसिपल डॉ पी छागले शामिल थे।
टीएमबीयू के प्रोवीसी प्रो. रमेश कुमार ने बताया कि नैक पियर टीम के चेयरमैन के रूप में उन्होंने कॉलेज के शैक्षणिक, प्रशासनिक, सांस्कृतिक, स्पोर्ट्स आदि गतिविधियों और क्रियाकलापों की जानकारी ली। साथ ही क्लास रूम, लाइब्रेरी, लैब, छात्रावास, पेयजल व शौचालय व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, अनुशासन आदि की बारीकी से जांच की। एकेडमिक परफॉर्मेंस और रिसर्च गतिविधियों की भी टीम ने पड़ताल की।
प्रोवीसी के कॉलेज पहुंचने पर एनसीसी के कैडेटों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कॉलेज के प्राचार्य ने बुके और शॉल भेंट कर नैक टीम के चेयरमैन और सदस्यों का स्वागत किया।
निरीक्षण के दौरान वे क्लास रूम की व्यवस्था के साथ-साथ छात्रों से भी रूबरू हुए। मौके पर प्रोवीसी प्रो. कुमार ने वहां नब्बे लाख शिवलिंग से बने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।