4
(2)

भागलपुर,पूर्वी भारत के प्रमुख कैंसर अस्पतालों में से एक अपोलो कैंसर सेंटर कोलकाता ने मंगलम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से बिहार के भागलपुर में ट्यूमर बोर्ड ओपीडी का एक श्री ऑडिकल क्लीनिक भी लॉन्च किया यह क्लीनिक कैंसर के इलाज के लिए एक बहू विषयक सोच है जो भागलपुर में रोगियों के लिए इलाज की बेहतर योजना विकसित करने के लिए मेडिकल एक्सपर्ट्स की टीम से लैस है एसीसी कोलकाता किया पहल नए क्षेत्रों में विस्तार समेत भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों में रोगियों को कैंसर की गुणवत्ता पूर्ण इलाज प्रदान करने के लिए की गई है.

इसको लेकर आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें रेडिएशन ऑंकोलॉजी विभाग के वरिष्ठ और निदेशक डॉ तनवीर शाहिद ने कहा हम भागलपुर के लोगों के लिए कैंसर के इलाज की अपनी बेहतर व्यवस्था पेश करने के लिए उत्साहित है हमें विश्वास है कि हमारी विशेषज्ञता और अत्याधुनिक सुविधाएं लोगों के जीवन बचाने में सार्थक सिद्ध होगी वही हेमेटोलॉजी के वरिष्ठ सलाहकार और बीएमटी विशेषज्ञ डॉक्टर अनुपम चक्रवर्ती ने कहा मैं इस प्रयास का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि हमें भागलपुर में ओपीडी की स्थापना की है मुझे पूर्ण विश्वास है यहां के.

लोगों को यह संस्थान खुलने से सहयोग मिलेगा साथ ही उन्होंने बताया कैंसर की सबसे बड़ी दवा है समय अगर समय रहते सब कुछ पता चल गया तो उससे लड़ा जा सकता है, वहीं प्रेस वार्ता के दौरान एसीसी कोलकाता के सीनियर कंसलटेंट ऑंकोलॉजी सर्जन डॉक्टर विकास कुमार अग्रवाल ने कहा एक सर्जन के रूप में मैं इस बात से अच्छी तरह अवगत हूं कि कैंसर मरीजों और उनके परिवारों पर कितना भारी पढ़ सकता है हम तेज रिकवरी वाली रक्त हीन सर्जरी और सबसे उन्नत रोबोटिक कैंसर सर्जरी प्रदान करेंगे जिससे भागलपुर के रोगियों को काफी सहूलियत होगी।

अपोलो कैंसर सेंटर कोलकाता का भागलपुर बिहार में ट्यूमर बोर्ड ओपीडी शुरू होते ही आज 30 लोगों की जांच की गई और उसे उचित उपचार बताया गया।

गौरतलब हो कि अपोलो कैंसर केंद्रक 15 शहरों में मौजूद है और उनके पास 1000 समर्पित बेड भी है और 250 से अधिक ऑंकोलॉजिस्ट हाई एंड फ्रिसियन ऑंकोलॉजी थेरेपी की डिलीवरी की देखरेख करते हैं।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 4 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: