भागलपुर/ निभाष मोदी
डीएफओ ने कहा किसी भी हालत में नहीं बनेगा पुल
विधायक ने आग बबुला होकर कहा पुल के कार्य को रोकने वाले को देनी होगी सदन में आकर जवाब
सुल्तानगंज में करीब 1710 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे चर्चित अगवानी फोरलेन पुल आंधी और बारिश में ताश के पत्ते की तरह ढेर हो गया था जिस पर सत्ताधारी जदयू विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने धांधली का भी आरोप लगाया था फिर एक बार एसपी सिंगला निर्माण एजेंसी को मैटेरियल सप्लाई करने आई हाईवा से शिवराजपुर गांव के समीप एक युवक के कुछ ले जाने के बाद बेकाबू हुई भीड़ ने तोड़फोड़ कर वाहनों को आग के हवाले कर कर्मियों से मारपीट की थी और महिंद्र कार्य को बाधित कर दिया था परेशानियों को झेलते हुए फिर से कार्य प्रारंभ हुआ लेकिन कई बार तो इस चर्चित सुल्तानगंज अगवानी पुल पर पूर्णरूपेण ग्रह नहीं लग गया। इस बार पुल निर्माण कार्य को वन विभाग के द्वारा पूर्णरूपेण बंद करा दिया गया है वहीं इंस्पेक्टर के दौरान एक हाईवा को भी टीम के द्वारा जप्त कर लिया गया है।
नहीं होने दूंगा पुल का निर्माण कार्य- डीएफओ भागलपुर
वन प्रमंडल पदाधिकारी भरत चिंतापल्ली ने बताया कि नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में बिना एनओसी के काम करना अवैध है। पहले भी इसको लेकर निर्माण कंपनियों को लिखित और मौखिक आदेश दिया गया था। जिसके बाद भी काम कुछ दिनों के लिए रुका लेकिन इंस्पेक्शन के दौरान वहां पर काम चल रहा था। जिसका परमिशन विभाग के द्वारा नहीं दिया गया था। इसको लेकर फॉरेस्ट कंजरवेटिव एक्ट 1980 और वाइल्डलाइफ की धारा 1972 के तहत विभाग के द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वही पुल निर्माण कार्य का काम रोकने का भी आदेश दिया गया है।
वन विभाग ने पूर्ण निर्माण कार्य पर लगाया रोक
1710 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर बन रहे पुल निर्माण की आठवीं डेड लाइन जहां दिसंबर तक बढ़ाई गई थी, अब वन विभाग के द्वारा रोक लगने के बाद पुल निर्माण में एक बार फिर से लंबे समय तक इंतजार करने की बात कहीं जा रही है।
कुछ महीने पहले ताश के पत्ते की तरह ढेर हो गए थे पूल
इससे पहले पिछले साल 30 अप्रैल को हवा के तेज झोंके में तीस स्लैब और स्ट्रक्चर धराशाई हो गया था। उसके बाद कई टीमों के द्वारा जांच भी की गई थी। लेकिन उसकी भी रिपोर्ट आज तक सामने नहीं आई और अब एक नया मामला पुल निर्माण को लेकर फिर सामने खड़ा हो गया है।
सदन में आकर देना होगा जवाब
सुल्तानगंज अगवानी पुल का कार्य बाधित था और विधायक ललित मंडल को पता भी नहीं था जब उन्हें पता चला की पुल का कार्य कई दिनों से बंद पड़ा है तो डीएफओ भरत चिंतापल्ली से मोबाइल पर बात किए और उन्होंने कहा जल्द से जल्द काम को शुरू कराया जाए लेकिन भरत चिंतापल्ली ने साफ तौर पर कहा पुल का कार्य प्रारंभिक किसी भी हालत में नहीं हो सकता है जब तक एनओसी नहीं मिलेगी काम शुरू नहीं होगा वही विधायक ने कहा आज तक एनओसी की जरूरत क्यों नहीं पड़ी थी और काम को जल्द से जल्द प्रारंभ कराएं वरना सदन में आकर आपको जवाब देना होगा ।