हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामचरितमानस नवाह परायण यज्ञ का आयोजन बड़े धूमधाम से बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में मनाया जा रहा है इसकी जानकारी सचिव शिव जयसवाल ने देते हुए बताया कि इसे लेकर शोभा यात्रा दिनांक 21 मार्च दिन मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे घाट ठाकुरबाड़ी से नगर भ्रमण के लिए निकलेगी मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बताया कि.
दिनांक 22 मार्च दिन बुधवार से प्रातः 8:00 बजे से संगीतमय रामायण का पाठ 30 मार्च गुरुवार तक होगा एवं संध्या 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक वाराणसी से आई मानस कोकिला श्रीमती हीरामणि देवी जी के द्वारा संगीतमय राम कथा की अमृत वर्षा दिनांक 29 मार्च तक होगी 30 मार्च गुरुवार को हवन एवं भंडारे का कार्यक्रम होगा इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष.
दिनेश सर्राफ, उपाध्यक्ष बनवारी पंसारी, सचिव शिव जयसवाल, कोषाध्यक्ष श्रवण केडिया, मुख्य यजमान विनीत खेमका, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, विशाल चिरानिया, विनीत चिरानिया, अनिल चिरानिया, संतोष भगत, अनिल भगत, कैलाश अग्रवाल, किशन चिरानिया, किशन यादुका, अवधेश गुप्ता, रोहित मावंडिया, रवि मावडिया, दयाराम चौधरी, संतोष यादुका, शंकर चिरानिया, अश्वनी यादुका, श्रीधर शर्मा आदि लगे हुए हैं