भागलपुर ज़िले में बिहार विधानसभा चुमाव के प्रथम चरण में दो विधानसभा सुल्तानगंज और कहलगांव में 28 अक्टूबर को मतदान होना है। सुल्तानगंज विधानसभा से कुल 18 प्रत्याशी और कहलगांव से कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है।
स्क्रूटनी के बाद प्रचार प्रसार होनी शुरू हो जाएगी। डीएम सह ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार में बताया कि मतदान की सारी तैयारी चल रही है । वहीं कहलगांव जाने के रास्ते एनएच 80 के सवाल पर बताया कि 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक एनएच 80 की 30 किलोमीटर तक सघन मरम्मती होगी ताकि मतदान तक सड़क मोटरेबल रहे।
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा की जो भी ऐसे प्रत्याशी जिसके खिलाफ अपराधी इतिहास रहा हो वह प्रत्याशी तीन बार अपने से प्रेस के माध्यम से अपना पूरा डिटेल प्रकाशित कराएंगे। वही सभी संबंधित प्रत्याशी को इस बात की सूचना दे दी गई है।
वहीं दूसरी ओर भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने बताया की दो फेज में मतदान होना है।अभी तक. 257 लोगों के विरोध सीसीएक्ट की सूची भेजी जा चुकी है। वही 51 स्थान पर चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग की जा रही है। 174 सेक्टर बनाया गया है। जिसमें पुलिस अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट अपना कार्य कर रहे हैं। चुनाव शांतिपूर्ण कराया जाए इसके लिए भागलपुर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ तैयार है।