


नवगछिया | नवगछिया के अलग अलग इलाकों से वन विभाग ने दो घायल गरुड़ का रेस्क्यू किया है। वन विभाग के वनरक्षी अमन कुमार ने बताया की हमे सूचना मिली थी की नवगछिया के ढोलबज्जा और बनिया वैसी में एक एक गरुड़ घायल है जिसके बाद मौके पर पहुंच कर दोनो घायल गरुड़ का रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू के बाद दोनो घायल गरुड़ को इलाज के लिए सुंदर वन भागलपुर भेज दिया गया।
