- बाबा आगमानंद ने कहा, पाश्चात्य को छोड़, अपनी संस्कृति को अपनाएं
नवगछिया – हिन्दी नववर्ष के अवसर पर 22 मार्च बुधवार को शिव शक्ति योग पीठ द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस संदर्भ में प्रसिद्ध संत बाबा आगमानंद जी महाराज ने कहा कि शोभायात्रा योग पीठ से निकल कर विभिन्न गांवों में रुकते हुए गौरीपुर कॉलेज पहुंचेगी. जहां अल्प विश्राम के बाद यात्रा का अगला पड़ाव भ्रमरपुर दुर्गा स्थान होगा.
यहां से पुनः शोभायात्रा शक्ति योग पीठ के लिये रवाना होगी. देर शाम बाबा का प्रवचन भी आयोजित होगा. बाबा आगमानंद जी ने कहा है कि पाश्चात्य संस्कृति को छोड़ कर लोगों को अपनी संस्कृति को अपनाना चाहिये. हिन्दी नववर्ष अति प्राचीन है और यह अति पवित्र समय भी है. इस वक्त प्रकृति बदलाव करती है. शिव शक्ति योगपीठ के सदस्यों द्वारा जोर शोर से शोभायात्रा की तैयारी की जा रही है.