नारायणपुर – सिंहपुर पश्चिम पंचायत के महादलित टोला सनलाईट मैदान से मंगलवार को ग्रामीण युवाओं के कौशल संवर्द्धन एवं नियोजन हेतु जीविका बीपीएम बीएन.विहंगम ने कौशल रथ रवाना किया. बीपीएम ने बताया कि कौशल रथ जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के मध्य विधालय आशाटोल,रायपुर पंचायत के उच्च विद्यालय रायपुर,भवानीपुर पंचायत के सामुदायिक भवन,नगरपाड़ा उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर एक व जयपुर चुहर पूरब पंचायत के वार्ड नंबर ग्यारह में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कौशल रथ में डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से प्रशिक्षण के ट्रेड, पात्रता एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा रही थी. एसी अजय कुमार ने बताया कि जीविका स्किल्स राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत ग्रामीण गरीब युवक युवतियां,बीपीएल या जीविका स्वंय सहायता समूह परिवारों से या मनरेगा से जुड़े लोग को स्किल सिखाया जाता है. मौके पर सीसी रामदेव सुमन , सपना कुमारी, जेआरपी धर्मेंद्र कुमार सीएम साबरी कुमारी,रेणू कुमारी , ललन कुमार सुमन सहित अन्य लोग मौजूद रहें.