नवगछिया : नवगछिया शहर को जोड़ने वाली सड़क पर थाना चौक से मकंदपुर चौक तक भी पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही. सड़क पर दोनो ओर वाहनो की लंबी कतार लगी हुई थी. उक्त सड़क के जाम रहने के कारण मकंदपुर चौक के पास एनएच 31 पर भी जाम लगा हुआ था. नवगछिया बाजार जंय वाली सड़क पर जाम रहने के कारण लोगो को मकंदपुर चौक से बाजार आने में एक घंटे से भी अधिक समय लग रहे थे.
सड़क जर्जर व कीचड़मय होने के कारण लोग पैदल भी नहीं निकल पा रहे थे. जाम लगने का मुख्य कारण एसएफसी गोदाम से बड़ी संख्या में ट्रक व ट्रेक्टर की आवाजाही होने एवं कीचड़ मय जर्जर सड़क में वाहनो के फंस जाने एवं बार बार रेलवे समपार फाटक के बंद होने के कारण लग रहा था. मकंदपुर चौक एनएच 31 पर जाम रहने के कारण एनएच पर भी दोनो ओर वाहनो की लंबी कतार लग गई थी. जाम के एनएच 31 पर मकंदपुर चौक से पार करने में भी 20 से 25 मिनट लग रहे थे.
नवगछिया शहर जाने वाली सड़क पर पूरे दिन जाम लोगो को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. स्थानीय लोगों का कहना सड़क पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. पिछले चार वर्ष से सड़क जर्जर स्थिति में है. पिछले छह वर्षो से ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है.
ओवरब्रिज नही बनने के कारण जाम की समस्या धीरे धीरे विकट होती जा रही है. रेलवे रैक पॉइंट एवं एसएफसी गोदाम से रोजाना सैकड़ो ट्रक व ट्रेक्टर की आवा जाही होती है. बाजार जाने वाली मुख्य सड़क होने के कारण इसी रास्ते सभी वाहन बाजार प्रवेश करते हैं. जाम के कारण कई बार रेलवे समपार बंद भी नहीं हो पाता है. जिसके कारण आउटर सिग्नल पर ट्रेनों को रुकना पड़ता है जिसके कारण आए दिन रेल हादसे होने की संभावना बनी रहती है.