भागलपुर/ निभाष मोदी
उत्कृष्ट कार्य के लिए युवाओं व छात्र -छात्रों को किया गया सम्मानित ,भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भागलपुर। “चाणक्य की नीति हूं आर्यभट्ट का आविष्कार हूं महावीर की तपस्या हूं और बुध का अवतार हूं मैं बिहार हूं” चंद पंक्तियां बिहार के गौरवपूर्ण इतिहास को बयां करती है, बुध की प्राचीन भूमि बिहार ने भारतीय इतिहास का स्वर्ण काल देखा है यह वही भूमि है जहां पहले गणतंत्र के बीज बोए गए थे और जिसने लोकतंत्र की पहली फसल पैदा की थी बिहार की ऐसी उर्वर मिट्टी है जिसने असंख्य बुद्धिजीवियों को जन्म दिया है, जो न केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में ज्ञान और ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं।
आज अपना बिहार 22 मार्च को 2023 ईसवी में 111 वर्ष का हो गया ,इस बाबत आज पूरे सूबे में बिहार दिवस मनाया जा रहा है, इसको लेकर भागलपुर जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय सैंडिस कंपाउंड में युवा शक्ति विहार की प्रगति के थीम पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया उसके बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगे स्टाल का अवलोकन किया गया, उसके बाद कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया.
गया फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ हुआ सबसे पहले किलकारी के बच्चों के द्वारा बिहार राज्य गीत की प्रस्तुति हुई फिर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा नृत्य गायन एवं नाटक की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की गई। आज के इस बिहार दिवस का मुख्य आकर्षण पूरे सैंडिस कंपाउंड मैदान में लगे स्टाल में लगे प्रदर्शन से हो रही थी यहां विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के द्वारा कई विषयों पर प्रदर्शनी लगाई गई थी।
वहीं कई सरकारी भवनों को रंगीन रोशनी से सजाया गया है एवं कई स्कूल कॉलेज में बिहार दिवस को लेकर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी और बिहार दिवस को गौरवान्वित किया और अपने बिहार के गौरव की गाथा को जाना।
कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के सांसद अजय मंडल जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल उपमेयर डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह के अलावे एसडीओ डीडीसी एसडीएम सिटी डीएसपी एवं कई गणमान्य पदाधिकारी एवं सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे।