भागलपुर में इनफ्लुएंजा और चेचक रोग तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है, हर अस्पताल में इस रोग के मरीज आपको देखने को मिल जाएंगे इसको लेकर आज भागलपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह कोरोना के समय हमलोग दूरी बनाकर रहना मास्क का उपयोग करना बार-बार हाँथ धोते रहना जैसी चीजों को करते थे अभी भी इस रोग से .
बचाव के लिए इसकी जरूरत है वहीं उन्होंने कहा फर्नीचर और खिलौने जैसी सतहो और वस्तुओं को साफ करने के लिए कीटाणु नाशक का उपयोग करें खांसते और छिकते समय अपना मुंह ढकने से संक्रमण के जोखिम को कम करने में मदद मिलेगी साथ ही उन्होंने बताया बिना भूले हाथों से मुंह नाक या आंखों को छूने से परहेज करें साथ ही साथ हर रात कम से कम 8 घंटे गहरी नींद कभी इस रोग से बचाव किया जा सकता है।