


नवगछिया – पुलिस ने साहू टोला भवानीपुर गांव में छापेमारी कर धारा 107 के मामले में पांच फरारियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में विनोद साह, भी नडू साह, मिंटू साह, अमित शाह, प्रह्लाद साह है. जानकारी मिली है कि सभी आरोपी नवगछिया के कार्यपालक दंडाधिकारी के न्यायालय के केस नंबर 522, वर्ष 2022 के मामले में फरारी थे. छापेमारी अभियान रंगरा के थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल और साहायक अवर निरीक्षक ललन झा व पुलिस बलों द्वारा की गयी थी.
