एपीडा के माध्यम से जर्दालू आम कतरनी चूड़ा के बाद अब भागलपुरी शहद का भी स्वाद चख सकेंगे विदेश के लोग
आज बिहार दिवस है और जिस वजह से बिहार जाना जाता है जिससे हमारी शान है उसे हम आज स्थान दे रहे हैं, जर्दालू आम और कतरनी धान के लिए बिहार का भागलपुर जिला विश्वविख्यात हो गया है, महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री समेत कई बड़ी हस्तियों को भागलपुरी जर्दालू ने अपने स्वाद का दीवाना बनाया, अब भागलपुरी जर्दालू को GI टैग भी मिल चुका है, और एपीडा के माध्यम से इस वर्ष भी विदेशों में जर्दालू आम को निर्यात करने की तैयारियां चल रही है, पिछले वर्ष भागलपुरी जर्दालू को इंग्लैंड,
बेल्जियम, बहरीन भेजा गया था इस वर्ष भी कई देशों में भेजने की तैयारी चल रही है, गौरतलब हो कि एपीडा के माध्यम से जर्दालू आम कतरनी चूड़ा के बाद अब भागलपुर शहद का भी स्वाद विदेश के लोग चख सकेंगे इसे भागलपुर के बिहपुर में वृहद मात्र में तैयार किया जा रहा है।
जर्दालू आम के सचिव वेद व्यास चौधरी ने बताया कि जर्दालू आम और कतरनी धान से देशभर में बिहार का भागलपुर जिला जाना जाता है, इसकी पहचान को बनाए रखना हमारी प्रथम प्राथमिकता रहेगी।
वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा बिहार का जिला भागलपुर कतरनी चूड़ा और जर्दालू आम से जाना जाता है जिसका स्वाद महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री के अलावे विदेशों के भी लोग चख पाए है अब भागलपुर बिहपुर में तैयार किए गए शहद को भी विदेशों तक आसानी से यहां के व्यापारी खुद के पैकिंग में टैग लगाकर विदेश भेज पाएंगे और अच्छी मुनाफा कमा पाएंगे।