सभापति और उपसभापति की मौजूदगी में संपन्न हुई बंदोबस्ती
नवगछिया – नवगछिया नगर परिषद में वित्तीय वर्ष 2023 – 2024 के लिये बस स्टैंड और बस स्टैंड के पीछे 3.59 एकड़ कृषि योग्य भूमि की बंदोबस्ती खुले डाक के माध्यम से की गयी. बस स्टैंड के लिये अरविंद कुमार, अंगद कुमार और चंदन कुमार ने बोली लगायी. जिसमें अंगद कुमार ने अधिकतम 36,97,000 रुपये की बोली लगायी. उनके नाम से बस स्टैंड की बंदोबस्ती की गयी.
कृषि योग्य जमीन के लिये डाक वक्ताओं विजय कुमार यादव और विनय कुमार ने बोली लगायी. अधिकतम डाक बोली विजय कुमार यादव ने 39,000 की लगायी और उनके नाम से जमीन की बंदोबस्ती की गयी. डाक वक्ताओं के उपस्थित नहीं रहने के कारण नगर परिषद की शेष बंदोबस्ती गुरुवार को स्थगित किया गया. शुक्रवार को भी नगर परिषद कार्यालय में बंदोबस्ती का कार्य किया जाएगा. इस अवसर पर नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी, उपसभापति रश्मिरथी देवी, रंजीत भगत, ज्ञान सागर, नागेश्वर प्रसाद सिंह, आलोक कुमार गुप्ता समेत अन्य भी उपस्थित थे.