एक बार मिलते जुलते अंदाज में ही चोरों ने की चोरी
इस बार चोरों ने उड़ाये आठ बैटरी
डेढ़ माह के अंदर नवगछिया नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में दूसरी बार चोरी हो जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार गुरूवार को देर रात चोरों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन के कार्यालय की खिड़की के रड को मरोर कर उनके कार्यालय से आठ बैटरी की चोरी कर ली है. चोरी की घटना की जानकारी तब मिली जब सफाई कर्मचारी ने साफ सफाई के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय का दरवाजा खोला. कार्यालय खोलते ही पता चला कि कार्यालय से आठ बैटरी गायब है.
मौके से ही सफाई कर्मी ने मामले की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी. मामले की प्राथमिकी लिपिक सह प्रखंड नाजिर शिशिर कुमार दास के लिखित आवेदन पर नवगछिया थाने में दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. मालूम हो कि पिछली बार प्रखंड मुख्यालय में तीस जनवरी को चोरी हुई थी. चोरों ने कंप्यूटर हार्ड डिस्क, बैटरी समेत कई सामानों की चोरी प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय से कर ली थी. उस वक्त मामले की प्राथमिकी अंचल गार्ड अनिल कुमार मिश्र के लिखित आवेदन के आधार पर दर्ज की गयी थी.
प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन ने कहा कि वे आश्चर्य चकित हैं कि आखिर डेढ़ माह के अंदर दूसरी बार चोरों ने इस तरह की घटना को अंजाम देने का दुस्साहस कैसे कर लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की गयी है. जानकारी मिली है कि नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में रात्रि गार्ड कार्यरत है. ऐसी स्थिति में नवगछिया के आमलोगों का कहना है कि विभिन्न संस्थानों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस को का एक बार समीक्षा कर लेना चाहिए. अन्यथा आये दिन कोई बड़ी घटना सामने आ सकती है.