नवगछिया के प्रसिद्ध चैती दुर्गा मंदिर शहीद टोला में वासंतिक नवरात्रि के अवसर पर कई तरह के धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं. रोजाना सुबह से लेकर दोपहर तक वैदिक विधि विधान द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है जबकि शाम में संध्या आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालू शिकरत कर रहे हैं. शुक्रवार को लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश भगत ने भी अपने समर्थकों के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की और विभिन्न तरह के आयोजन की जानकारी पूजा समिति के सदस्यों से ली.
श्री भगत ने कहा कि यहां की देवी मैया की महिला निराली है. इसी कारण से वासंतिक नवरात्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. मौके पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने कहा कि मंदिर का इतिहास करीब सौ वर्ष पुराना है और यह मंदिर नवगछिया शहर के प्रमुख मंदिरों में एक है. इस बार नवरात्रि में सप्तमी पूजा से मेला, विशेष पूजन व अन्य धार्मिक आयोजन किये जायेंगे. नवमी के दिन देवी जागरण का आयोजन किया जायेगा. जिसमें सोनी टीभी फेम नवगछिया की बेटी डांसर गरिमा चौधरी भी शिकरत करेंगी.
मालूम हो कि विभिन्न आयोजनों में उप सभापति पति अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव, चंद्रगुप्त साह, डॉक्टर सम्पत राय, डॉक्टर गोपाल भारती, अशोक सिंह, अविनाश साह, चैती दुर्गा पूजा समिति के
अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अनूप कुमार सचिव अवनीश कुमार, सह सचिव रंजीत साह माधव पाण्डेय, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार जायसवाल, पंकज गुप्ता, छोटू गुप्ता, राकेश साह, रवि, नयन, लोजपा के जिला महासचिव सह नगर प्रभारी रविशंकर प्रसाद, पिंटू जी समेत अन्य भी मौजूद थे.