भागलपुर में रामनवमी व रमजान को लेकर एसडीओ ने एक बैठक रखी जिसमें शांति समिति के दर्जनों सदस्य शामिल थे त्यौहार को लेकर इस अवसर पर शहर के कई मंदिरों में पूजा अर्चना एवं मेले का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की अपार भीड़ होती है साथ ही साथ रामनवमी के दिन कई मंदिरों से शोभा यात्रा भी निकाली जाती है। जिसमें श्रद्धालुओं की अपार भीड़ होती है।
इसी बाबत आज भागलपुर अनुमंडल के सभाकक्ष में रामनवमी और रमजान को लेकर शांति समिति के सदस्यों के साथ एक अहम बैठक की गई। इस बैठक में रामनवमी में निकलने वाले शोभा यात्रा के रूट को लेकर चर्चा की गई। वही विभिन्न मंदिरों से आए प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी समस्या सदर एसडीओ के सामने रखते हुए उसके निराकरण की बात कही।
वहीं मेले के आयोजन में लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने को लेकर भी चर्चा की गई। इस बैठक में सदर एसडीओ धनंजय कुमार सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी एसडीएम अनु कुमारी के साथ-साथ विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष के साथ-साथ शांति समिति के सदस्य एवं पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।