


नवगछिया – इस्माइलपुर, गोपालपुर और नवगछिया थाना क्षेत्रों के सीमांत क्षेत्र में आचार्य टोला के पास छट्टू सिंह टोला के एक युवक के साथ तीन अज्ञात अपराधियों ने छिनतई कर ली है. अपराधियों ने युवक का हेलमेट, पर्स और मोबाइल की छिनतई कर ली है. युवक का कहना है कि उसके पर्स में दो हजार रूपये की नगदी थी. पीड़ित युवक इस्माइलपुर के छट्टू सिंह टोला निवासी मनोज राय का पुत्र नितेश कुमार है. पीड़ित युवक ने मामले की सूचना इस्माइलपुर थानाध्यक्ष को फोन से दी है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.
