


नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा गांव में आयोजित पंच कुण्डात्मक महायज्ञ में चौथे दिन भजन सम्राट सह कथा वाचक हिमांशु मोहन मिश्र उर्फ दीपक मिश्र ने राम कथा में शबरी का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि भगवान भाव के भूखे हैं. जाति ,पाती, कुल व धर्म देखकर नहीं , भाव देखकर शबरी माई का झूठा बेर खाया. इस दौरान उनकी संगीतमय कथाओं पर श्रोता झूमते नजर आयें.मौके पर पंसस जयप्रकाश सिंह उर्फ सोनी सिंह , बैरिस्टर सिंह, पवन सिंह आदि उपस्थित रहें.
