भागलपुर।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई, लोकसभा सचिवालय से इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया गया था मानहानि केस में सूरत की कोर्ट ने गुरुवार को उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी, राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक की सभा में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था उन्होंने कहा था सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है इस बात को लेकर उन्हें सजा सुनाई गई ,इसको लेकर पूरे देश के कांग्रेसी एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते दिख रहे हैं इसी बाबत आज भागलपुर के कहलगांव में भी.
कांग्रेसियों ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया, प्रदर्शनकारियों ने कहा कांग्रेस सड़क से सदन तक आवाज उठाना जानती है अपने हक को लेना जानती है, वह गलत कभी बर्दाश्त नहीं करेगी, वहीं कांग्रेसियों ने कहा राहुल गांधी के 4000 किलोमीटर पदयात्रा से शायद बीजेपी घबरा गई है और मोदी सरकार परेशान हो गई है जिसके चलते कई तरह के हथकंडे अपनाकर 2024 की कुर्सी फिर से हड़पने का मंसूबा बना रही है यह कांग्रेस कभी नहीं होने देगी।