इस वर्ष “भागलपुर महोत्सव “को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय नागरिक विकास समिति द्वारा लिया गया है l आज सुपर मार्केट कंपलेक्स में समिति की बैठक मो0 जियाउर रहमान की अध्यक्षता में हुई, बैठक का संचालन सलाहकार रमण कर्ण ने किया l
नागरिक विकास समिति के प्रवक्ता रमन शाह ने कहा कि आईएमए के साथ मिलकर संस्था इस वर्ष 5 मेडिकल कैंप का आयोजन करेगी, बैठक में उपस्थित आईएमए सचिव डॉ मनोज कुमार सिंह एवं डॉ संजय निराला ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दियाl उन्होंने कहा कि महिला परामर्श केंद्र को पुनर्गठित किया जाएगाl
संगठन सचिव आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन नए सदस्यों को विशेष रूप से युवाओं को संगठन में जोड़ा जाएगा lसचिव सत्य नारायण प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से संस्था का शिष्टमंडल मिलकर भागलपुर के वर्तमान हवाई अड्डे से छोटे जहाज का परिचालन कराने की मांग करेगा lउन्होंने कहा कि मार्च 23 तक का संस्था अपने सभी आय-व्यय का ऑडिट कराएगी l साथ ही सामाजिक सद्भावना के लिए ईद मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा l
विचार विमर्श में रत्ना गुप्ता ,डॉली मंडल, फरहत जुगनू ,कृष्णा साह, नीरा दयाल, प्रोफेसर एजाज अली “रोज” , रामेंद्र ज्योति शंकर, डॉo नीरव ,विष्णु साह, संतोष कुमार, सत्यनारायण, नीरज जयसवाल ,नरेश शाह ,आदित्य दीपू ,शंभू झुनझुनवाला, राकेश रंजन केशरी, रमन साह , ,आनंद ,राजेंद्र ठाकुर ,मनोज सिंह, दीपक सिंह ,पंकज सिंह, सरदार हरविंदर सिंह, सर्वेंद्र सिन्हा ,मोo यासिर प्रवेश ,राजेश कुमार, उमंग मुरारका ,नितेश नंदा ,सत्यपाल सिंह, रमन कर्ण एवं राकेश झा ने भाग लिया l अंत में धन्यवाद ज्ञापन सचिव सतनारायण प्रसाद ने कियाl