


बिहपुर – 1 अप्रैल को रुद्र सेना संगठन के संयोजन में सोनवर्षा के कन्या उच्च विद्यालय प्रांगण से रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकलेगी.यह जानकारी देते हुये संस्थापक सौरभ चौधरी, बिट्टू चौधरी आशुतोष कुमार चंद्रकांत चौधरी ,विक्की मिश्र,लल्ला बाबा ,रिक्की झा,बुलेट कुमार आदि ने बताया की शोभायात्रा 1 अप्रैल को 12 बजे कन्या उच्च विद्यालय सोनवर्षा से निकलेगी जो मड़वा ब्रजलेश्वरनाथ धाम ,महेश सिंह मार्ग ,बिहपुर बाजार ,वर्मा सेल ,दोमुही चौक ,बभनगामा बाजार ,अमरपुर गांव होते हुये बड़ी भगवती स्थान सोनवर्षा में समाप्त होगी।उसके संध्या में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा।जिसमें भजन गायक अपने भजन की प्रस्तुति देंगे.
