नवगछिया थाने में रविवार को रामनवमी, वासंतिक नवरात्रि, चैती दुर्गा पूजा और रामजान को लेकर शांति समिति की एक बैठक का आयोजन थानाध्यक्ष भरत भूषण के नेतृत्व में किया गया. बैठक में नवगछिया में विभिन्न पर्व त्योहारों को लेकर विस्तृत चरचा की गयी. पूजा समितियों, विसर्जन जुलूस निकालने वाले संगठनों को लाइसेंस लेने कहा गया. जबकि विसर्जन या जुलूस में डीजे के.
इस्तेमाल पर मनाही होने की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर पूजा समितियों और संगठनों के लोगों ने भी अपनी सुरक्षा जरूरतों और मांगों से थानाध्यक्ष को अवगत कराया. पदाधिकारियों के साथ लोगों ने कहा है कि हमेशा की तरह आने वाले पर्व त्योहार भी नवगछिया में शांतिपूर्वक संपन्न कराया जायेगा. इस अवसर पर नवगछिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के और नगर के कई स्थानीय लोग भी बैठक में शामिल थे.