भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर पूर्णिया और मुंगेर जिले में जाकर शराब के खिलाफ करेंगे कार्रवाई
मध निषेध एवं उत्पाद निबंधन विभाग के हबीबपुर स्थित ग्रुप सेंटर तीन का उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, उत्पाद अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के कई अधिकारियों के द्वारा फीता काटकर किया गया। वही इस अवसर पर जिलाधिकारी को उत्पाद विभाग के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
विभाग के द्वारा यह बिल्डिंग किराए पर लिया गया है। यहां पर उत्पाद विभाग के एक सौ सिपाहियों की रहने की व्यवस्था की गई है। लेकिन अभी तत्काल 74 सिपाही यहां पर रहेंगे, जो भागलपुर, पूर्णिया और मुंगेर जिला में जाकर शराब के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि उत्पाद विभाग के द्वारा यहां पर ग्रुप सेंटर हो जाने के कारण इसका लाभ सिर्फ भागलपुर ही नहीं आसपास के जिलों को भी होगा और यहां के सिपाही दूसरे जिलों में भी जाकर कार्रवाई करेंगे। वह जिलाधिकारी ने यहां की व्यवस्था का भी मुआयना लिया।